परिचय

सीताराम अग्रवाल 

संक्षिप्त परिचय

नाम - श्री सीताराम अग्रवाल 

जन्म स्थल - ग्राम सुखा जिला बॉलागीर उडीसा

 शिक्षा - ग्राम सुखा जिला बॉलागीर उडीसा कॉलेज शिक्षा जीएम० कॉलेज गंगाधर मेहर संबलपुर उडीसा स्कूल शिक्षा मेरिट से उत्तीर्ण हुऐ थे।


कॉलेज में छात्र नेता के रूप में अनेक पदों में रहते हुऐ स्वास्थ और संस्कृति संबंधी अनेक कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संपादन किया है। 

विवाह 06 जुलाई 1973 को श्रीमति शकुंतला अग्रवाल पुत्री स्वर्गीय श्री सुरजमल अग्रवाल बृजराज नगर उडीसा के साथ हुआ।

संबलपुर में व्यापार एवं उद्योग की स्थापना किये। अनेक संगठनों एवं संस्था के महत्वपूर्ण पदों में रहते हुऐ अनेक सामाजिक कार्य किये। उनके नेतृत्व में पूरे उडीसा में अनेक स्वास्थ शिविर, शिक्षा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जरूरतमंद एवं गरीबों के लिये निशुल्क भोजन, कपडे की व्यवस्था की गई ।संबलपुर से वर्ष 1991 में रायपुर आये। रायपुर में लोहे का व्यापार स्थापित किया । संस्था मेंं अनेक पदों पर रहते हुए उद़योग

"मानव सेवा ही माधव सेवा है" को चरितार्थ करने के लिए स्वयं के संकल्प एवं परिवार के प्रयास से 'मंगल भवन' का प्रकल्प पूरे छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों के निकट मंगल भवन का निर्माण करोड़ो रूपयों की लागत से किया गया है। जिसमें प्रतिदिन 1000 ( अनुमानित) लोग अतिन्यूनतम शुल्क में रहने एवं भोजन की व्यवस्था कराई जाती है। जिससे सरकार ने प्रसन्न होकर सीताराम अग्रवाल को महामहीम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा 'महाराजा अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किया एवं माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उड़के एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के द्वारा 'दानवीर भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।